पेशाब कांड: पीड़ित दशमत रावत को सुदामा कहकर सीएम शिवराज चैहान ने धोए पैर

पेशाब कांड: पीड़ित दशमत रावत को सुदामा कहकर सीएम शिवराज चैहान ने धोए पैर

पेशाब कांड: पीड़ित दशमत रावत को सुदामा कहकर सीएम शिवराज चैहान ने धोए पैर

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी दशमत रावत पर एक भाजपा कार्यकर्ता के बेशर्मी से पेशाब कर दी| इसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी साए वायरल हो रहा हैं| जिसके बाद से सियासत गरमाई हुई है। गुरुवार को भोपाल मुख्यमंत्री पीड़ित दशमत रावत के निवास पहुंचे। यहां सीएम ने दशमत के पैर धोकर और शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पीड़ित से बात की। सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ रहे हैं? छात्रवृत्ति मिलती है? कोई परेशानी हो तो मुझे बताना है। बेटी लाडली लक्ष्मी है। पत्नी को लाडली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिल रहा है?

सीएम ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है। बेटियां आगे बढ़ रही हैं। दशमत ने सीएम को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। सीएम ने दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्ते हो।

News Desh Duniya