दोपहर बाद बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश

दोपहर बाद बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश
NewsIndiaAlert Team
07/07/2023
उत्तराखण्ड
देहरादून: शुक्रवार को दोपहर बाद देहरादून में अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। बारिश होने से उमस से राहत मिली। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी हैं।
बता दें, इससे पहले शुक्रवार को देहरादून में धूप खिली थी। वहीं बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से छिनका मार्ग बंद हो गया था जिसे बाद में खोल दिया गया। उधर मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते पांच जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।