कांवड़ पटरी पर मिला विस्फोटक, जांच में जुटी एटीएस

कांवड़ पटरी पर मिला विस्फोटक, जांच में जुटी एटीएस

कांवड़ पटरी पर मिला विस्फोटक, जांच में जुटी एटीएस

NewsIndiaAlert Team

13/07/2023

उत्तराखण्ड

रुड़की: कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की में कांवड़ पटरी पर एक शिविर के पास विस्फोटक मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, घटना स्थल वाली सड़क से आवाजाही रोक दी है।

जानकारी के अनुसार पहले भी यहां सेना की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले निष्क्रिय बम आदि मिल चुके हैं। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि कोई पुरानी संदिग्ध वस्तु मिली थी। सूचना पर एटीएस टीम बारीकी से जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर रेलवे और रोडवेज पर भी जांच कराई जा रही है।

News Desh Duniya