पर्यावरण मित्रों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
पर्यावरण मित्रों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी: उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने मुख्यमंत्री व शहरीय विकास मंत्री से संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार राजौर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उत्तराखंड में होने वाली नगर निकायों में पर्यावरण पर्यवेक्षक की भर्ती के लिए इंटरमीडिएट साइंस की प्राथमिकता को खत्म करने, पर्यावरण मित्रों की भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्स के माध्यम से न करने जैसी मांगें उठाई गई हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश लाला व सुनील चैधरी, अमन कुमार, नेहा, रीना, जगदीश, अशोक राज, राजेंद्र, जगपाल, अनुज, सचिन भारती, मनजीत गोल्डन, विपिन, विशाल कुमार, अजय कुमार, चमन लाल आदि शामिल रहें।