सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को तीन दिनी दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। उन्‍होंंने सोमवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की| इस दौरान उन्‍होंने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों के साथ ही रोप वे व टनल के प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से समय लिया था। इस मुलाकात के दौरान वह पुराने कार्यों के साथ ही सेंट्रल रिजर्व रोड के कार्यों की स्वीकृति का अनुरोध किया। इसके अलावा नई योजनाओं के प्रस्ताव भी दिए। इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज भी उपस्थित रहे।

सीएम धामी दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी की नियमित रूप से सांसदों व संगठन के साथ होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की बैठक केवल विकास के बिंदुओं पर केंद्रित रहेंगी।

News Desh Duniya