संदिग्ध हालातों में युवती ने घर में लगाई फांसी

संदिग्ध हालातों में युवती ने घर में लगाई फांसी

संदिग्ध हालातों में युवती ने घर में लगाई फांसी

रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र संजय नगर खेड़ा में संदिग्ध हालातों में एक युवती ने घर में फांसी लगा ली। सुबह को परिजनों ने उसे रसोई में फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने शोर मचाया। परिजन उसे फांसी से उतार कर जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर आवास विकास चैकी प्रभारी नीमा बोहरा मय पुलिस चिकित्सालय पहुंची। पुलिस ने शव को  कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में चार भाई व तीन बहिनें हैं। जिनमें 16 वर्षीय मृतका सबसे छोटी है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की रात परिवार ने एक साथ खाना खाया और कमरों में सोने चले गये। सोमवार की सुबह 6 बजे जब रसोई में गये तो वहां पर उन्होंने राधा को कुंडे में चादर फाडकर बनाये गये फंदे पर लटका देखा।

उसे लटका देख परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई। परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा ने बताया कि शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक समय का पता चल सकेगा। घटना के कारणों का पता लगाया जायेगा।

परिजनों ने बताया कि राधा पिछले कुछ दिनों से गुमसुम सी रह रही थी। कई बाद उससे इसका कारण भी पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

News Desh Duniya