कांग्रेस छोड़कर जा चुके विधायकों के लिए बोले पूर्व सीएम हरीश रावत, वैलकम बैक-बीजेपी में है अस्थिरता
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जो भी बागी नेता कांग्रेस पार्टी में दोबारा आना चाहते हैं उन सभी का स्वागत है। भाजपा पर प्रहार करते हुए रावत ने कहा कि बीजेपी में मंत्रियों-विधायकों में असंतोष है। अगर भाजपा से भी कोई विधायक या मंत्री कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहता है तो पार्टी में उनका भी स्वागत है। कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा से भारी संख्या में लोग कांग्रेस को ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन सभी को पार्टी ज्वाइन कराना संभव नहीं पर कुछ नामों पर जरूर विचार किया जा सकता है।
इससे पहले, पूर्व सीएम रावत ने एक बार फिर दोहराया था कि साल 2016 में पार्टी छोड़ने वाले लोगों की वापसी पर तब तक विचार नहीं होना चाहिए, जब तक वो सार्वजनिक रूप से माफी न मांग लें। बकौल हरीश रावत, लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने वाले लोग लोकतंत्र के अपराधी हैं और उत्तराखंड के भी। साल 2016 में अस्थिरता से राज्य को विकास के मोर्चे पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।