चोरी की बाईक के साथ दो गिरफ्तार

चोरी की बाईक के साथ दो गिरफ्तार

चोरी की बाईक के साथ दो गिरफ्तार

रूद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की बाईक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।

मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास किच्छा निवासी हरिओम शर्मा पुत्र राजकुमार ने बीते दिनों पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक संख्या यूके 06एफ 6802 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने चोरी हुई बाइक को रेलवे फटाक के पास चैकिंग के दौरान बरामद की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम होरी विश्वास (निवासी बेदी मोहल्ला) और अजय साहनी (निवासी झा कालोनी पंतनगर) बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की और जेल भेजा जा रहा है।

टीम में इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार,एसआई राजेंद्र पंत, जगमोहन, दीपक बोरा आदि मौजूद रहे।

News Desh Duniya