स्वास्थ्य मंत्री रावत के वाहन पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे

स्वास्थ्य मंत्री रावत के वाहन पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे

स्वास्थ्य मंत्री रावत के वाहन पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे

NewsIndiaAlert Team

13/08/2023

उत्तराखण्ड

देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत शनिवार देर शाम उस वक्त बाल-बाल बचे, जब द्वारीखाल से गुमखाल की ओर जाते हुए उनके वाहन के आगे एक पेड़ गिर पड़ा। कार में डा. रावत के साथ लैंसडाउन क्षेत्र के विधायक दलीप सिंह रावत भी मौजूद थे।

सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव से वापस लैंसडाउन की ओर लौटते हुए यह घटना घटी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और कार्यकर्ता पहुंच गए। बाद में पुलिस व कार्यकताओं ने पेड़ को रास्ते से हटाया। इसके बाद शिक्षा मंत्री अपने गंतव्यों की ओर निकल पड़े।

News Desh Duniya