हरीश रावत ने इशारा किया, अब एक-दो मंत्री और तोड़ेंगे
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर सियासत को गरमाने वाला बयान दे दिया। रावत के बयान के एक-एक शब्द के बड़े राजनीतिक मायने होते हैं, यह बयान भाजपा में संभावित हलचल की ओर इशारा कर रहा है। उनके पोस्ट से यह संकेत मिलता है, हरीश रावत उत्तराखंड मंत्रिमंडल से एक-दो मंत्रियों को कांग्रेस में शामिल करा लेंगे।
सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर राजनीतिक विश्लेषण को दिशा देने वाले रावत ने एक पोस्ट में भाजपा में दलबदल की चर्चा को फिर से गति देने का काम किया।
रावत, भाजपा से बड़ी संख्या में दलबदल की संभावना व्यक्त करते हुए कहते हैं, मैंने बड़ी गहराई से मंथन किया कि यशपाल आर्य का फिर से कांग्रेस में आना कांग्रेस के हित में कितना है और राज्य के हित में कितना है।
रावत के अनुसार, मैं कह सकता हूंँ कि दोनों हितों में राज्य हित और कांग्रेस हित में स्पष्ट संतुलन है। आर्य की घर वापसी में उत्तराखंड राज्य का हित है।