केदारनाथ की पहाड़ियों पर आया एवलॉन्च
केदारनाथ की पहाड़ियों पर आया एवलॉन्च
देहरादून: केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में रविवार सुबह एवलांच आ गया, काफी देर तक बर्फ का धुंआ उड़ता रहा। जिससे लोगों में खौफ छा गया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है।
केदारनाथ धाम मंदिर के ठीक पीछे सुमेरू पर्वत में अचानक रविवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट पर एवलॉन्च आ गया। काफी देर तक बर्फ का गुबार उठता रहा। बड़ी मात्रा में बर्फ ऊपरी पहाड़ी से नीचे टूटकर गिरी। इस दौरान केदारनाथ धाम में मौजूद स्थानीय, व्यापारियों व भक्तों ने इस घटना को अपने मोबाइल पर इस घटना को रिकार्ड किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि रविवार को सुबह केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे सुमेरू पर्वत में एवलांच की घटना हुई। इस घटना से किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं हुआ है।