नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: नाबालिग युवती को भगा ले जाने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट तथा दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि नाबालिग को पुलिस पहले ही बरामद कर उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दे चुकी है।

मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 जुलाई को गंगनहर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया था कि मेरी नाबालिक पुत्री को 12 जुलाई को किसी अज्ञात लड़के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के साथ ही युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू किये गये।

अथक प्रयासों के बाद पुलिस द्वारा अपहरत युवती को 18 जुलाई को बरामद कर लिया गया था। जिसे उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को बीती शाम सूचना मिली कि अपर्हत युवती को भगाने वाला आरोपी अभी पनियाला रोड़ मुर्गी फार्म तिराहा के पास खड़ा है जो कही जाने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान से आरोपी बॉबी पुत्र सुभाष निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार को पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।

News Desh Duniya