केदारनाथ धाम : पीएम मोदी कल करेंगे बाबा केदार के दर्शन, तैयरियां पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है। पीएम मोदी का चारधाम और केदारनाथ धाम को लेकर खास लगाव है। प्रधानमंत्री कई बार साबित कर चुके हैं कि बाबा केदार में उनकी आस्था है। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करते रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में निर्माण कार्यों के लिए कभी बजट की कमी नहीं होने दी। साथ ही वह चार बार केदारनाथ धाम आकर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। वह दिल्ली से ही ड्रोन कैमरों के जरिए भी नियमित तौर पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे हैं। पीएम पुनर्निर्माण के छोटे से छोटे कार्यों की जानकारी लेकर, उसमें सुधार के लिए अफसरों को सुझाव भी देते रहे हैं।
प्रधानमत्री शुक्रवार को पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान वे करीब पौने चार सौ करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इनमें आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि के साथ सरस्वती और मंदाकिनी नदी के तट पर सुरक्षा दीवार, मंदाकिनी पर पुल और तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासों के साथ कई अन्य पुनर्निर्माण कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास शामिल हैं। धाम में चार गुफाएं भी तैयार हो चुकी हैं।