जागेश्वर धाम में आकर नई ऊर्जा का संचार हुआ: जेपी नड्डा

जागेश्वर धाम में आकर नई ऊर्जा का संचार हुआ: जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि जागेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल में आकर नई ऊर्जा और नई ताकत मिलती है। यहां आकर मन बहुत आनंदित हुआ है। नड्डा ने गुरुवार को प्रतिष्ठित जागेश्वर धाम में पूजा अनुष्ठान करने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में यह बात कही। भाजपा अध्यक्ष नड्डा राजनीतिक सवालों को धार्मिक स्थल में होने की बात कहकर टाल गए। उन्होंने कहा कि उन्हें आज इस पूज्य स्थान पर आने और रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहा उन्होंने यहां समूचे देश और देशवासियों के लिए मंगलकामना की है। सभी प्रगति करें और देश की प्रगति हो।

मंदिर परिसर पहुंचने पर उन्होंने पहले भगवान बागनाथ के दर्शन किए। बाद में पत्नी मल्लिका नड्डा और अन्य परिजनों के साथ महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया। अनुष्ठान के अंतिम चरण में यहां बनी यज्ञशाला में हवन कर आहूति दी। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई। यहां पहुंचने पर मुख्य रूप से लक्ष्मी दत्त भट्ट ने नड्डा परिवार को पूजा अनुष्ठान कराया। इसमें आनंद भट्ट, भगवान भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम भट्ट और तारा भट्ट आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक भगवान भट्ट समेत मंदिर प्रबंधन समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *