कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, एक महीने पहले ही हुआ था ट्रांसफर

कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, एक महीने पहले ही हुआ था ट्रांसफर

बेतालघाट थाने से ट्रांसफर होकर हल्द्वानी कोतवाली आए पुलिस कांस्टेबल ने गुरुवार को बैरक में ही फांसी लगाकर जान दे दी। कई दिनों तक ड्यूटी पर न आने के कारण हाल ही में उसका तबादला कोतवाली की भोटियापड़ाव चौकी में कर दिया गया था। मेडिकल पुलिस चौकी की बैरक में रह रहा सोमेश्वर निवासी यह जवान ज्वाइनिंग के बाद से 12 दिन के अवकाश था। जानकारी के अनुसार, बीती 11 जुलाई को 52 वर्षीय कांस्टेबल दिलीप सिंह बोरा का तबादला बेतालघाट पुलिस थाने से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था, लेकिन वह नौ दिन तक ड्यूटी पर नहीं आया। इसके बाद अफसरों ने उसका तबादला भोटियापड़ाव चौकी में कर दिया। यहां ज्वाइनिंग देने के बाद दिलीप 12 दिन के अवकाश पर चला गया था। कांस्टेबल दिलीप मेडिकल पुलिस चौकी के परिसर में बने बैरक के एक कमरे में रहाता था।

 गुरुवार सुबह उसने कमरे की छत पर लगे एक कुंडे से पतली रस्सी के सहारे फांसी लगा ली, लेकिन रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। जब तक आसपास के दूसरे पुलिसकर्मी वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इसकी सूचना दिलीप बोरा के परिजनों को दी। मृतक दिलीप बोरा के दो बेटे और एक बेटी है। बेटों के हल्द्वानी पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *