दुकान के ऊपर गिरा पेड़, पिता की मौत, बेटा घायल
दुकान के ऊपर गिरा पेड़, पिता की मौत, बेटा घायल
रूद्रप्रयाग: गुरूवार तड़के दुकान के ऊपर बांज का पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंच दोनों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के 3 बजे गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे के पास बांज का सूखा पेड़ गिर गया। पेड़ चाय की झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर गिरा। दुकान में उस समय अगस्त्यमुनि क्षेत्र के अंतर्गत वीरो देवल निवासी विक्रम लाल अपने बेटे दीपक के साथ सोये थे।
हादसे में विक्रम लाल उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनका बेटा दीपक उम्र 24 वर्ष बुरी तरह घायल हो गयाI विक्रम लाल गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चाय की दुकान चलाते थे। केदारनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थयात्री उनकी दुकान पर चाय नाश्ता किया करते थे।