मुख्य न्यायाधीश ने की एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत

मुख्य न्यायाधीश ने की एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत

मुख्य न्यायाधीश ने की एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत

देहरादून: शनिवार सुबह चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़  देहरादून पहुंचे। उन्होंने एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि जो देश हमारे साथ आजाद हुए थे वो इतने सौभाग्यशाली नहीं रहे जितना की भारत।

सीप्रीम कोर्ट के मुख्य  न्यायाधीश , न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया मेमोरियल व्याख्यान और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह  में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली देश है और यहां के लोग भी। उन्होंने भारत के सौभाग्यशाली होने के पीछे कहा कि हमारी पवित्र पुस्तक संविधान है।  यहां की भाषा यहां के लोग इसे सबसे अलग बनाते हैं। शनिवार सुबह चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रही।  

News Desh Duniya