युवक की बाईक छीनकर फरार हुए दबंग
युवक की बाईक छीनकर फरार हुए दबंग
रूद्रपुर: गाड़ी गिरवी में रखकर रुपए देने का झांसा देकर कुछ लोग एक युवक की बाईक छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। प्रदीप यादव पुत्र जगपाल सिंह निवासी थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अरविन्द नगर थाने पहुंचा।
उसने पुलिस को बताया कि उसके पास एक बाईक संख्या यूके 06 बीएफ 4014 जो छोटे भाई अर्जुन यादव के नाम से है। उसे कुछ पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने गाड़ी गिरवी रखने के लिए गोटिया निवासी एक व्यक्ति से बात की। उसने उसे बताया कि वह अपने मित्र के पास गाड़ी गिरवी रख कर 40 हजार रुपए दिलवा दूंगा।
परन्तु गाड़ी छोटे भाई के नाम से है, इसलिए एक वीडियो गाड़ी पर बैठ कर 40 हजार रुपए लेने की बनवा देना। प्रदीप ने बताया कि 5 दिसंबर को गाड़ी पर बैठ कर 40 हजार रुपए की वीडियो बनवाई।
अगले दिन अपने छोटे भाई अर्जुन यादव को रात्रि 9 बजे बाईक लेकर उस व्यत्तिफ के पास एक होटल पर भेजा। जहां मौजूद कुछ लोगों ने उससे जबरन गाड़ी छीन ली और रुपए भी नहीं दिए। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।