शादी के बाद दूल्हे का चेहरा देखते ही पति के घर से भागी दुल्हन, पुलिस से बोली-मुझे यहां नहीं रहना, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड में दूल्हा-दुल्हन का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवती का रिश्ता तय हो गया। युवती की शादी भी हो गई। शादी से पहले लड़की ने होने वाले दूल्हे का चेहरा तक नहीं देखा था। फेरे हो जाने के बाद जब दुल्हन अपनी ससुराल पहुंची और उसने अपने पति को चेहरा देखा तो वह दंग रह गई। दुल्हन तुरंत ही वहां से भाग निकली। इसके बाद उसने ससुराल जाने से मना कर दिया। बात पुलिस तक पहुंची।
पुलिस से भी युवती ने ससुराल जाने से मना कर दिया। दरअसल सितारगंज में युवक का फोटो दिखाकर युवती की शादी तय कर दी गई थी, लेकिन युवती की शादी किसी अधेड़ से करा दी गई जो पहले से शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता भी। अधेड़ की पहली बीवी भी मौजूद थी। शादी के बाद जब युवती को इसकी जानकारी हुई तो उसने अधेड़ का घर छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है।