बाघ ने किया दो बाइक सवार युवकों पर हमला,दहशत

 बाघ ने किया दो बाइक सवार युवकों पर हमला,दहशत

 बाघ ने किया दो बाइक सवार युवकों पर हमला,दहशत

नैनीताल: शनिवार को रामनगर में बाइक सवार दो युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में युवकों की जान बाल-बाल बची है। इस हमले के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहोल हैै।

मिली जानकारी के अनुसार मालधन चंद्रनगर निवासी दो युवक धमेन्द्र कुमार व जिन्तेद्र प्रसाद रामनगर से अपने घर जा रहे थे। हाथी डंगर वन रेंज  में  बाघ ने बाइक सवार दोनों युवकों पर हमला किया है। बाघ के हमले से इलाके में हड़कंप मचा है। लोगों का शोरगुल सुनकर बाघ युवकों को छोड़कर जंगल में भाग गया। एक युवक के जैकेट पर बाघ के नाखूनों के निशान पाए गए हैं। दोनों युवकों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

News Desh Duniya