उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी साबिन बंसल का कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए हुआ चयन
देहरादून /दिल्ली। अल्मोड़ा एवं नैनीताल को जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी साबिन बंसल को ब्रिटैन की प्रसिद्ध कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप बर्ष 2021 – 22 के लिए चुना गया है। बंसल भारत से एक मात्र अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी है जिनका चयन यूके कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए किया गया हैं। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन जो यूनाइटेड किंगडम का शासकीय आयोग हैं ,
जो ब्रिटैन एवं अन्य कॉमनवेल्थ देशों के नागरिकों को ब्रिटैन के बिभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी ) के लिए स्कालरशिप प्रदान करता हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए 100 से अधिक देशों से आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं , जिसमें ज्यूरी द्वारा योगयता के आधार पर स्कालरशिप का चयन किया जाता हैं। भारतबर्ष से कई अखिल भारतीय सेवा के अधिकारीयों ने इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया था परन्तु ज्यूरी द्वारा भारत के मात्र एक अखिल भारतीय सेवा में कार्यरत अधिकारी का चयन किया गया।
स्कालरशिप के अंतर्गत एक बर्ष हेतु आवास, भोजन, परिवार इत्यादि निःशुल्क होने के साथ 40789 , 00 पाऊण्ड की स्कालरशिप दी गई है। साथ ही परिवार को निशुल्क आवास की भी व्यवस्था की गई है।