उच्च स्तरीय बैठक में सरकार ने लिए सिख विरोधी फैसले? फेक वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
एक उच्च स्तरीय बैठक में सरकार द्वारा सिख विरोधी फैसले लिए जाने का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी वीडियो है और लोगों में विद्वेष भड़काने के उद्देश्य से इसे वायरल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया, “सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी वीडियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। क्योंकि इस वीडियो के जरिए सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने की कोशिश की जा रही थी।”
केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ये एक फर्जी वीडियो है। उन्होंने कहा, “फर्जी वीडियो में दिखया जा रहा है कि सरकार एक उच्च स्तरीय बैठक में सिख विरोधी फैसले ले रही है। वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद 9 दिसंबर, 2021 को हुई कैबिनेट कमेटी की बैठक का था।” बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर एक कैबिनेट कमेटी की बैठक में सिखों को भारतीय सेना से हटाने पर चर्चा हुई।