गणतंत्र दिवस: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अफसर राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित
उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अफसर और अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अभिनव कुमार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ अन्य अफसरों को भी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।
बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के बीच होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं। सराहनीय सेवा के लिए मेडल सीओ चमोली धन सिंह तोमर, सीओ पुलिस मुख्यालय नंदन सिंह बिष्ट, सीओ पौड़ी गणेश लाल, निरीक्षक अभिसूचना महेश चंद्र चंदोला, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी चंपावत रमेश चंद्र भट्ट को मिलेगा। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान ने आदेश जारी किए हैं।
वहीं राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक सेनानायक 31 वाहिनी पीएसी प्रीति प्रिया दर्शनी, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ममता गोरखपुर मिलेगा। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मनोज का त्याग को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।