राज्य में आज 3893 कोरोना के नए मरीज मिले, 6 की मौत
तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण पिछले 24 घंटे में राज्य में आज 3893 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि 6 की मौत हो गई है और 3849 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 31236 एक्टिव केस है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 1316 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, पौड़ी गढ़वाल में 214, टिहरी में 100, चमोली में 189, रुद्रप्रयाग में 108, चंपावत में 90, पिथौरागढ़ में 90, उधम सिंह नगर में 290, उत्तरकाशी में 84, अल्मोड़ा में 154 और बागेश्वर में 64 मामले सामने आए हैं।