रुद्रप्रयाग पुलिस ने किये 2 लाख से अधिक की कीमत के 17 मोबाइल फोन बरामद

रुद्रप्रयाग पुलिस ने किये 2 लाख से अधिक की कीमत के 17 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को जनपद रुद्रप्रयाग के आम जनमानस की किसी भी प्रकार की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस विभाग के स्तर से की जाने वाली कार्यवाही को तत्परता से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।शिकायतों के कई प्रकार हो सकते हैं, जैसे कि आम जनमानस का मोबाइल फोन किसी न किसी कारण से खो जाता है |

मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स एवं निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल प्रभारी सर्विलांस सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग व साइबर सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी राकेश सिंह एवं आरक्षी दीपक नौटियाल को निर्देश दिये गये हैं, कि जनपद के थानों से मोबाइल खोने सम्बन्धी प्रकरणों में अलग से रजिस्टर व्यवस्थित करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी सुनिश्चित करायी जाये।

निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जनपदीय थानों एवं जनपद रुद्रप्रयाग साइबर सैल द्वारा कुल 17 खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी की गयी है। जिनमें से 03 मोबाइल कुछ दिनों पहले ही सम्बन्धित व्यक्तियों को दिये गये हैंएशेष 14 फोन स्वामियों को अपने फोन लेने हेतु बुलाया गया था। कुछ लोग अपने निजी कार्यों से जनपद में न होने के कारण नहीं आ पाये है। फिर भी जो 11 लोग या उनके परिजन आज आये हैं, आवश्यक सत्यापन इत्यादि की कार्यवाही के बाद वे लोग अपने फोन पाकर काफी खुश हुए है। ये फोन तकरीबन 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की रेंज के हैं। ये बरामद फोन सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी इत्यादि कंपनियों के हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *