ब्रेकिंग: श्रीनगर में गरजे PM मोदी! विपक्षी दलों पर साधा निशाना! देखें
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ ही समय शेष रह गया है जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। चुनाव प्रचार को लेकर स्टार प्रचारक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, और अपने अपने अंदाज में लोक लुभावने वादे भी कर रहे हैं। साथ ही जनता से मतदान की अपील की जा रही है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। आज 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पौड़ी जिले के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे। आज उन्हीं के कट आउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रहे हैं। इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ये लोग सुबूत मांगते थे। आपको इन चुनावों में कांग्रेस को जवाब देना है।