उत्तराखंड विधानसभा चुनावः भाजपा विधायकों के भितरघात के आरोपों से पार्टी में हड़कंप
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के खुलेआम भितरघात के आरोप लगने से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में खलबली मची हुई है।
प्रदेश में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान के बाद पिछले चार दिनों में कम से कम तीन विधायकों और एक प्रत्याशी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर उन्हें हराने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही भाजपा को असहज स्थिति में डाल दिया है।
इन आरोपों की शुरूआत हरिद्वार जिले के लक्सर से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे विधायक संजय गुप्ता ने की। गुप्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही उन्हें चुनाव हराने की साजिश करने का आरोप लगा दिया।