सीएम बनूंगा या घर बैठूंगा वाले बयान पर बोले हरीश रावत, जीत के बाद मुख्यमंत्री तय करेगा हाईकमान
कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार को रुद्रपुर में दावा किया कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ये बेहद खुशी की बात है, लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चयन कांग्रेस हाईकमान करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री बनूंगा या घर बैठूंगा संबंधी बयान पर कहा ये बयान चुनाव के मद्देनजर दिया गया था।
पूर्व सीएम रावत का शुक्रवार को रुद्रपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनाव कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि जनता अब सब कुछ जान चुकी है। जनता पूरी तरह से अब कांग्रेस के साथ है। जनता ने 14 फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर यह बता दिया है।
कहा इस बार जनता में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखने को मिला है। जिस तरीके से मतदान हुआ है उसे देखकर लगता है कांग्रेस की जीत निश्चित है। साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इससे पूर्व चुनाव कार्यालय में पहुंचने पर हरीश रावत का पार्टी पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। यहां रुद्रपुर सीट की कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता सुशील गाबा के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।