नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ परेड ग्राउंड

नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ परेड ग्राउंड

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड को तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में मंच तैयार करने को केवल 40 घंटे का वक्त मिला है। परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह तीन अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं। डीएम डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह तक मैदान को आयोजन के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

सोमवार शाम पांच बजे मुख्यमंत्री के तौर पर धामी का नाम फाइनल होने के बाद परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों ने तेजी पकड़ी। पूरी रात यहां काम चलता रहा। हालांकि मंगलवार दोपहर दो बजे तक मुख्यमंच का ढांचा खड़ा नहीं हो पाया था। यहां बड़ी संख्या में लेबर और मशीनें लगाकर काम किया जा रहा है। बुधवार सुबह तक मैदान को तैयार कर एसपीजी को सौंपा जाना है। मैदान में करीब 18 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। वहीं तीन मंच बनाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक मंच पर वीवीआईपी, दूसरे पर धार्मिंक संस्थाओं के पदाधिकारी और तीसरे मंच पर अन्य वीआईपी बैठेंगे। आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं जांचने बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी पहुंचे।

पीएम के साथ कई राज्यों के सीएम आ रहे

शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के अलावा मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

व्यवस्था में जुटे कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी लगे

मैदान में मंच समेत अन्य व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस, प्रशासन, लोनिवि समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी लगे हैं। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के हिसाब से काम में लगे हैं। सोमवार शाम एसपीजी से रिहर्सल कर तैयारी परखी।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *