विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की क्यों हुई हार? नेताओं की गुटबाजी सहित ये वजहें आईं सामने
विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस की करारी हार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी फैक्टर, कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन के साथ साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की गुटबाजी भी बड़ी वजह रही। विस चुनाव में हार के कारण तलाशने के लिए सोमवार से शुरू हुई समीक्षा बैठक में कांग्रेस के विधायक, प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने खुलकर अपने मन की बात रखी।
राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने राजीव भवन के प्रथम तल पर बंद कमरे में विधानसभा सीट वार पार्टी के जीते विधायक और हारे प्रत्याशियों के साथ बारी बारी बात की। कांग्रेस नेताओं ने समीक्षा कक्ष के भीतर पार्टी नेताओं और बाहर मीडिया के साथ खुलकर अपने मन की बात साझा की।
जागेश्वर सीट से प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने साफगोई से कहा कि पार्टी नेताओं की गुटबाजी कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह है। बड़े नेताओं के बीच छिड़ी मुख्यमंत्री लड़ाई पार्टी को ले डूबी। उन्होंने अपने क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कोई शीर्ष नेता नहीं आया।
बाद में पता चला कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कुछ दूरी तक आए थे, लेकिन देर होने की वजह से वहीं से लौट गए। इसका भी क्षेत्र में गलत संदेश गया। लोहाघाट सीट से जीते विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी ने कहा कि टिकट बांटने में हुई देरी भी कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह रही।
यदि समय पर टिकट बांट दिए जाते तो भी तैयारी करने का अच्छा वक्त मिलता। कपकोट सीट से प्रत्याशी रहे ललित फर्सवाण ने पूर्व सीएम हरीश रावत का अंतिम क्षणों में टिकट बदलने और उन्हें सीएम का चेहरा घोषित न करने को भी हार की एक वजह बताया। साथ ही कहा कि मुफ्त राशन योजना और कांग्रेस का यूनिवर्सिटी विवाद भी भाजपा के हक में गया।