एसटीएफ की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक दबोचा
एसटीएफ एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चला कर पुलभट्टा क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद की। वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते बुधवार रात एसटीएफ एवं वन विभाग की टीम ने डाम कोठी शंकर फार्म थाना पुलभट्टा से वन्य जीन तस्कर दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण निवासी रसफूड़ा राम्कोला खटीमा को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से एक गुलदार की सात फीट लम्बी एवं चार फीट चौड़ी बरामद की। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुलदार का शिकार छह माह पूर्व सुरई रेंज खटीमा में फंदा लगाकर किसी धारदार हथियार से किया था। वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है।