टीपी नगर में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
नगर निगम के बाद अब प्रशासन ने भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस ने रामपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इससे पहले सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पूरे टीपी नगर क्षेत्र में मुनादी कर अतिक्रमण हटाने की अपील व्यापारियों से की गई। जिसके बाद एक एक कर फुटपाथ और सड़क के ऊपर का कच्चा और पक्का अतिक्रमण जेसीबी की मदद से ढहाया गया। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन आदि भी मौजूद रहे।