उत्तराखंड में वाटर स्पोर्ट्स योजनाओं का रास्ता साफ : सीएम धामी

उत्तराखंड में वाटर स्पोर्ट्स योजनाओं का रास्ता साफ : सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य परिसंपत्ति के विवाद को निपटा दिया है। विवाद निपटने के बाद अब उत्तराखंड में वाटर स्पोर्ट्स योजनाओं के लिए रास्ता साफ हो गया है।
गुरुवार को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटक आवास गृह के उद्घाटन समारोह में धामी ने कहा कि नए भारत की कल्पना करते ही उसमें सबसे पहले अध्यात्म विकास का नाम सामने आता है। आध्यात्मिक विकास की जो यात्रा शुरू हुई है उसमें धर्म ध्वजा को लेकर चलने वाला वाहक योगी ही हैं। योगी के नेतृत्व में दुनिया का धर्म और संस्कृति का केंद्र उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है।

धामी ने कहा कि परिसंपत्ति विवाद निपटने के बाद आवास, बनबसा में बैराज, किच्छा का बैराज, गंगनहर, नानक सागर डैम आदि में वाटर स्पोर्ट्स की योजनाएं शुरू हो सकेंगी। वन विकास निगम और परिवहन विभाग का मामला भी निपटा दिया गया है। उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी विकास के नए आयाम खड़े किए गए हैं।

राज्य में चौतरफा सड़कों का जाल बिछाया गया है। 2024 की शुरुआत में कर्णप्रयाग रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नए विजन में केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ में काम शुरू होना वाला है। हमें प्रधानमंत्री के विजन के साथ जुड़कर साथ चलना है। धामी ने कहा कि परिसंपत्ति विवाद निपटाने को लेकर पहले भी सरकारों प्रयासरत रही। लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार में ही विवाद निपट सका है।

20 मिनट में कर दिया समाधान

धामी ने कहा कि चुनाव से पहले नवंबर माह में जब वह लखनऊ गए तो योगी से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी पेपरों में खबर लगी है कि वे परिसंपत्ति विवाद निपटाने को लखनऊ गए हैं। उस दौरान योगी ने कुछ नहीं कहा। धामी ने कहा कि वह संशय में रहे। कुछ देर बाद जब बैठक शुरू हुई तो 20 मिनट में योगी ने समस्या का समाधान करके दिखा दिया।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *