उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार, 24 घंटों में 128 एमएम बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। दिन के समय तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलने की संभावना है।
शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ और नौ मई को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
24 घंटों में 128 एमएम बारिश
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 128 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सबसे अधिक बारिश बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, यूएसनगर, चमोली में हुई।