एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लॉटिंग का काम रुकवाया

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने बुधवार को मांडुवाला गांव में एक कॉलेज के समीप करीब 17 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग का का काम रुकवा दिया। इसके अलावा ग्राम अटक फार्म सेलाकुई में दस बीघा भूमि पर बिना अनुमति की जा रही प्लॉटिंग के साथ पुश्ते का निर्माण किया गया था। जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया। सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई करने गई टीम में सहायक अभियंता दिग्विजय नाथ तिवारी, अवर अभियंता संजय जगूड़ी आदि शामिल रहे।