डॉ. रितु रखोलिया बनीं बाल रोग विभागाध्यक्ष
हाल ही में प्रमोशन पाकर एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर बनीं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की डॉ. रितु रखोलिया को नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बाल रोग जैसे अहम विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। एमएस डॉ. विवेकानंद सत्यबली की तरफ से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। उनसे पूर्व विभागाध्यक्ष रहीं डॉ. नूतन सिंह प्रमोशन पाकर मेडिकल कॉलेज देहरादून चली गई हैं। मूल रूप से गंगोलीहाट निवासी डॉ. रितु रखोलिया वर्तमान में कालाढूंगी में रह रही हैं। उनके पति डॉ. एलएम रखोलिया लोहाघाट में सीनियर रेडियोलॉजिस्ट व जेठ डॉ. पीडी रखोलिया स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं।