चारधाम यात्रा:रजिस्ट्रेशन के बिना तीर्थ यात्रियाें की नो एंट्री, बिना पंजीकरण आ रहे यात्री वाहनों को वापस लौटाया
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके बिना तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा। रविवार को रायवाला पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन छोटे वाहन से चारधाम यात्रा पर आने वालों को वापस लौटाया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने रविवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहरी राज्यों से आए यात्री वाहनों को बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर ना जाने की अपील की गई।
कहा कि चारधाम में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। इस वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में खलल पड़ा है। ऑनलाइन रजिट्रेशन कराने के बाद ही नियत तिथि पर यात्रा को आएं। मालूम हो कि ऑनलाइन फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन बार- बार स्लॉट फुल होने से बंद हो जा रहा है। इस वजह से तीर्थयात्रियों को यात्रा पंजीकरण में परेशानी हो रही है।
चारधाम यात्रा के लिए हिमाचल से मंगाई बीस बसें:देहरादून। चारधाम यात्रा पर सिटी और स्कूल बसों को भेजने के बाद अब पड़ोसी राज्यों से भी बसों के लिए संपर्क किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने हिमाचल से बीस बसों की डिमांड की है।चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ। परिवहन विभाग अभी तक 16 हजार 492 कमर्शियल वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी कर चुका है। जबकि पिछले साल पूरे यात्राकाल में मात्र 15059 ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं।