देहरादून में बीएसएफ के जांबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
देहरादून के परेड ग्राउंड में शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘डेयर डेविल शो का आयोजन किया। इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में 41 सदस्यीय दल ने अदम्य साहस और शौर्य के साथ अनुशासनबद्ध तरीके से मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए। नैक राइडिंग, पोल राइडिंग, बाइक पर शीर्ष आसन, फोर मैन बैलेंस, जैगुआर व फ्यूल टैंक राइडिंग समेत कई करतब शामिल थे। सबसे खतरनाक स्टंट बाइकों की क्रॉसिंग रही। विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवारों ने एक-दूसरे को ऐसे क्रॉस किया, मानो आपस में टकरा न जाएं। यह इस कार्यक्रम की सबसे खतरनाक प्रस्तुति रही। संचालन दिनेश शर्मा और प्रतिभा पाठक ने किया।
मुख्य अतिथि मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव जनभागीदारी की भावना के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। बीएसएफ का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा, देश की आंतरिक सुरक्षा, साहसिक खेलों और नक्सल विरोधी अभियान में बीएसएफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। महाराज ने पर्वतारोही अमीता चौहान को सम्मानित किया। पूर्व मंत्री अमृता रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कमांडेंट बीएसएफ महेश कुमार नेगी, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद जोशी उपस्थित रहे।
टीम रच चुकी कई कीर्तिमान
बीएसएफ की यह टीम कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। 1992 में पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया। जांबाज मोटरसाइकिल दल ने 28 दिनों में 17 नए विश्व कीर्तिमान स्थापित किए।