MBBS छात्र ने AIIMS की छठी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, मौत

MBBS छात्र ने AIIMS की छठी मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, मौत

एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने संदिग्ध हालात में मेडिकल भवन की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। अप्रत्याशित घटना के बाद एम्स परिसर में अफरा तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंगानगर, राजस्थान निवासी 19 वर्षीय रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स ऋषिकेश में मेडिकल भवन की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के बिल्डिंग से कूदने के बाद एम्स में पहुंचे मरीजों के तीमारदारों के साथ एम्स स्टाफ और चिकित्सकों में हड़कंप मच गया।

गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्र को लहुलूहान हालत में एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही घटना के कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मृतक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। फिलहाल उसके आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्वस्थ चल रहे छात्र का उपचार एम्स में ही चल रहा था। घटना की सूचना पुलिस के माध्यम से राजस्थान परिजनों को दे दी गई है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *