शाहरुख खान का कोरोना टेस्ट पॉजिटव, ये सितारे भी आ चुके चपेट में

शाहरुख खान का कोरोना टेस्ट पॉजिटव, ये सितारे भी आ चुके चपेट में

शाहरुख खान का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर बताया था कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके बाद आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए। शाहरुख इस वक्त अपनी फिल्मों में बिजी हैं। बीते दिन ही उन्होंने ‘जवान‘ का पोस्टर शेयर किया और एक दिन बाद ही रविवार को उनके कोविड से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।

शाहरुख खान ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। सीएनएन-न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एक्टर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बीच कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने अलर्ट पर रहने को कहा है।

बीएमसी ने मुंबई के पॉश के-वेस्ट वार्ड में स्थित फिल्म स्टूडियो को वहां पार्टियों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने स्टूडियो से अनुरोध किया कि किसी भी पार्टी के आयोजन से पहले सूचना दी जाए जिससे अगर पार्टी में शामिल किसी व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिलती है तो अन्य किसी का पता लगाया जा सके।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगले साल उनकी 3 फिल्में आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने निर्देशक एटली की फिल्म का ऐलान किया जिसका नाम ‘जवान‘ है। फिल्म में शाहरुख एक्शन अवतार में हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘पठान‘ और ‘डंकी‘ में भी नजर आएंगे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *