बैजनाथ में पंप में ईधन का स्टॉक समाप्त होने से र्तीथ यात्री

बैजनाथ में पंप में ईधन का स्टॉक समाप्त होने से र्तीथ यात्री

तहसील क्षेत्र के एकमात्र पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल का स्टॉक समाप्त होने से तीर्थयात्री और पर्यटक परेशान हैं। पंप में ईंधन का स्टॉक समाप्त होने के मामले को स्थानीय एसडीएम ने अनभिज्ञता जताई है। ईंधन नहीं मिलने से ग्रामीण और नगरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाले लघु उद्योगों ठप गए हैं।

तहसील क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एक मात्र पंप है। पंप संचालक ने पंप में डीजल और पेट्रोल का स्टॉक समाप्त होने का एक कागज चस्पा कर दिया है। बैजनाथ में ईंधन उपलब्ध नहीं होने से बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्री और पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ईंधन उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लघु उद्योग ठप हो गए हैं। पंप में ईंधन समाप्त होने के संबंध में जब एसडीएम गरुड़ से जानकारी चाही तो एसडीएम गरुड़ राजकुमार पांडे ने बताया कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।

सिटी मजिस्ट्रेट बागेश्वर और डीएसओ का कार्यभार संभाल रहे हर गिरी ने बताया कि पेट्रो पदार्थों की 24 घंटे के अंदर आपूर्ति करने के संबंध में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को निर्देश दिए हैं। हरियाणा से बदरीनाथ यात्रा को निकले तीर्थयात्री कुुुुुुुुुलदीप सिंह ने बताया कि वह बदरीनाथ धाम के दर्शन करने सपरिवार मंगलवार बैजनाथ पहुंचे। पंप में ईंधन नहीं मिलने पर बैजनाथ से वापस कौसानी लौटने को मजबूर हो गए।
एडीएम गरुड़ पेट्रो पदार्थों की किल्लत को गंभीरता से लें : डीएम
गरुड़ (बागेश्वर)। डीएम विनीत कुमार ने बागेश्वर डीएसओ से बैजनाथ पेट्रोल पंप में जल्द डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम गरुड़ राजकुमार पांडे से ईंधन की समस्या को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं ताकि तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों को डीजल और पेट्रोल के लिए परेशान न होना पड़े।

 

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *