बैजनाथ में पंप में ईधन का स्टॉक समाप्त होने से र्तीथ यात्री
तहसील क्षेत्र के एकमात्र पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल का स्टॉक समाप्त होने से तीर्थयात्री और पर्यटक परेशान हैं। पंप में ईंधन का स्टॉक समाप्त होने के मामले को स्थानीय एसडीएम ने अनभिज्ञता जताई है। ईंधन नहीं मिलने से ग्रामीण और नगरी क्षेत्र में डीजल से चलने वाले लघु उद्योगों ठप गए हैं।
तहसील क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एक मात्र पंप है। पंप संचालक ने पंप में डीजल और पेट्रोल का स्टॉक समाप्त होने का एक कागज चस्पा कर दिया है। बैजनाथ में ईंधन उपलब्ध नहीं होने से बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्री और पर्यटकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ईंधन उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लघु उद्योग ठप हो गए हैं। पंप में ईंधन समाप्त होने के संबंध में जब एसडीएम गरुड़ से जानकारी चाही तो एसडीएम गरुड़ राजकुमार पांडे ने बताया कि इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।