पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों वृद्धि के विरोध में विधानसभा में विरोध प्रदर्षन किया
पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा रायपुर में भाजपा की षवयात्रा निकाल विरोध प्रदर्षन किया। बडी संख्या में कांग्रेसजन विधानसभा रायपुर में एकत्र हुए जहां से महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा के नेतृत्व में प्रदेष की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए षवयात्रा निकाली गयी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा नें प्रदेष की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि महंगाई व वैश्विक महामारी के दंश से दुखी जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। श्री लाल चंद षर्मा ने कहा कि कांग्रेस अब प्रदेष की भाजपा सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और महंगाई के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होनें कहा भाजपा ने वादा किया था की अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी, पेट्रोल 35 रू में मिलेगा पर आज महंगाई चरम पर है पेट्रोल 95 पार डीसल् 90 पार है, गैस का सिलेंडर आज 900 पार है, सब्सिडी भी बंद कर दी गयी है
कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता पिछले तीन महीने से जूझ रही है पर सेवा करने की याद आज आ रही है ये सिर्फ एक चुनावी स्टंट है आषिर्वाद यात्रा की आड़ मे सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने अभी तक के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है।
उन्होनें कहा की कांग्रेस का एक एक साथी पूरी मेहनत से 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा, साथ ही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में घर-घर जाकर जन-जन को अवगत करायेगा। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर के दाम में लगातार वृद्धि होने से घरों का बजट बिगड़ गया है।
केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल व रसोई गैस के दाम रोज बढ़ाकर गरीब आदमी के पेट पर लात मारने का काम हो रहा है। दाल, सब्जियों की कीमतें आम आदमी की पकड से बाहर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हो चुकी जनता पहले से मंहगाई की मार झेल जनता पर और मंहगाई का बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए था कि आम आदमी को बढती मंहगाई से राहत देने के लिए बिजली, पानी, हाउस टैक्स माफ किया जाना चाहिए था तथा खाद्यद वस्तुओं के दाम कम किये जाने चाहिए थे परन्तु इसके विपरीत यह देखने में आया है कि बिना बिजली की रीडिंग के ही हजारों रूपये के बिल आ रहे हैं तथा बिलों को आँनलाईन जमा करने का दबाव जनता पर डाला जा रहा है हम राज्य सरकार की गरीब विरोधी नीति की निन्दा करते हैं।
इस दौरान इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, प्रभुलाल बहुगुंणा, डॉ0 आर0पी0 रतूड़ी, षांति रावत, मंजुला तोमर, प्रवीन त्यागी, आनंद त्यागी, तेजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पंवार, एसपी ंिसह, गुलषेर मौ0, राहुल पंवार रौबिन, महेन्द्र रावत, मुकेष रेगमी, रिपु धवन, विजय कुमार गुप्ता, राकेष भट्ट, अनिल उनियाल, सूरत ंिसह नेगी, सावित्रि थापा, पवन रेखा षर्मा, कन्नौजिया, मीना साहनी, इन्दू ंिसह, मंजू चौहान, उदिमा टोलिया आदी उपस्थित थे।