कल से शुरू होने वाले परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस ने जारी किया रूट प्लान
परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रणनीति के तहत चार दिन में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले की 13 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा के जरिये बदलाव का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष व अन्य दिग्गज भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता व कुमाऊं मीडिया प्रभारी दीपक बल्यूटिया ने बताया कि तीन सितंबर को खटीमा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद रामलीला मैदान में जनसभा होगी। उसके बाद यात्रा नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र से होकर सितारगंज तक आएगी। चार सितंबर को किच्छा में जनसभा के बाद लालकुआं में स्वागत किया जाएगा। शाम पांच बजे हल्द्वानी रामलीला मैदान में सभी दिग्गज जुटेंगे।