विधायक अयोग्यता मामला: बागियों को डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे

विधायक अयोग्यता मामला: बागियों को डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे संकट के बीच शिसवेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की ओर से जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में बागी गुट की ओर से एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने को भी चुनौती दी गई है।

राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने असम के गुवाहाटी में डेरा डाले हुए एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी किया है। डिप्टी स्पीकर ने इन विधायकों से 27 जून तक लिखित में अपना जवाब देने को कहा है।

पांच दिन से गुवाहाटी में डेरा डाले हैं बागी विधायक

एकनाथ शिंदे की अगुवाई में पिछले पांच दिन से गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के तेवर नरम नहीं पड़ने के बीच पार्टी ने संकट से निपटने के लिए कानूनी लड़ाई के लिए कमर कस ली है। शिवसेना के एक सांसद ने रविवार को यह बात कही।

सजंय राउत ने फिर से चुनाव का सामना करने की चुनौती दी

शिवसेना पर नियंत्रण को लेकर उद्धव ठाकरे और बागी विधायक एकनाथ शिंदे के दरम्यान जारी खींचतान के बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने शनिवार को बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता छोड़कर नए सिरे से चुनाव का सामना करने की चुनौती दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो वापस आना चाहते हैं, उनके लिए पार्टी के द्वार खुले हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *