बिजली संबंधित इस मामले में केवल ऑनलाइन होगी जन सुनवाई, 22 को उपभोक्ता रख सकते हैं अपना पक्ष

बिजली संबंधित इस मामले में केवल ऑनलाइन होगी जन सुनवाई, 22 को उपभोक्ता रख सकते हैं अपना पक्ष

प्रदेश में बिजली दरों पर सरचार्ज लगाने के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की ओर से दायर याचिका पर नियामक आयोग केवल ऑनलाइन जन सुनवाई करेगा। इसके लिए 22 अगस्त की तिथि तय की गई है। इसके लिए कुल चार जगह निर्धारित किये गए हैं, जहां से ऑनलाइन जुड़कर उपभोक्ता अपना पक्ष रख सकेंगे।

यूपीसीएल के बिजली बढ़ोतरी का टैरिफ नियामक आयोग ने एक अप्रैल को जारी किया था। यूपीसीएल ने नियामक आयोग में महंगी बिजली से बढ़ रहे आर्थिक बोझ का हवाला देते हुए इस टैरिफ को सरचार्ज के साथ रिवाइज करने की मांग की थी। याचिका जन सुनवाई के बाद रद कर दी गई थी। यूपीसीएल ने दोबारा सरचार्ज की याचिका दायर की, जिस पर ऑनलाइन जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की गई। जन सुनवाई के बाद आयोग याचिका की स्वीकार्यता पर फैसला लेगा।

ऐसे बढ़ जाएगा सरचार्ज से बिजली का बिल
अगर किसी उपभोक्ता ने एक महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च की। इस हिसाब से प्रति यूनिट 15 पैसे जोड़कर उसका बिल 15 रुपये बढ़ जाएगा। मसलन, अगर 200 यूनिट का बिजली बिल 400 रुपये आता है तो यह 415 रुपये आएगा।

यहां लें ऑनलाइन जनसुनवाई में हिस्सा

सभागार, विद्युत वितरण मंडल कार्यालय, यूपीसीएल, प्रथम तल, नगर निगम के सामने, रुद्रपुर- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
सभागार, गार्डेनिया होटल, सिडकुल, हरिद्वार- दोपहर 12:30 बजे से दो बजे तक
मीटिंग हॉल (भूतल), यूपीसीएल मुख्यालय, ऊर्जा भवन, कांवली रोड, बल्लीवाला चौक- दोपहर तीन बजे से शाम 4:30 बजे तक
सभागार, नगर निगम हल्द्वानी- शाम पांच बजे से 6:30 बजे तक
यह है सरचार्ज का प्रस्ताव
उपभोक्ता श्रेणी- प्रस्तावित सरचार्ज
डोमेस्टिक- 11 पैसे प्रति यूनिट
बीपीएल- कोई शुल्क नहीं
100 यूनिट तक- कोई सरचार्ज नहीं
101-200 यूनिट- 15 पैसे प्रति यूनिट
201-400- 20 पैसे प्रति यूनिट
400 यूनिट से ऊपर- 30 पैसे प्रति यूनिट
सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई- 1.25 रुपये प्रति यूनिट
हिमाच्छादित क्षेत्र- कोई सरचार्ज नहीं
नोन डोमेस्टिक उपभोक्ता- 2.39 रुपये प्रति यूनिट
गवर्नमेंट यूटिलिटी- 2.39 रुपये प्रति यूनिट
कृषि संबंधी सेवाएं- 15 पैसे प्रति यूनिट
एलटी इंडस्ट्री- 2.19 रुपये प्रति यूनिट
एचडी इंडस्ट्री- 2.25 रुपये प्रति यूनिट
मिक्स लोड- 2.15 रुपये प्रति यूनिट
रेलवे ट्रैक्शन- 2.24 रुपये प्रति यूनिट
इलेक्ट्रिक व्हीकल व चार्जिंग स्टेशन- 2.10 रुपये प्रति यूनिट
(यह सरचार्ज आठ माह तक प्रतिमाह के बिल में लागू करने की मांग यूपीसीएल ने की है)

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *