बिजली संबंधित इस मामले में केवल ऑनलाइन होगी जन सुनवाई, 22 को उपभोक्ता रख सकते हैं अपना पक्ष
प्रदेश में बिजली दरों पर सरचार्ज लगाने के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की ओर से दायर याचिका पर नियामक आयोग केवल ऑनलाइन जन सुनवाई करेगा। इसके लिए 22 अगस्त की तिथि तय की गई है। इसके लिए कुल चार जगह निर्धारित किये गए हैं, जहां से ऑनलाइन जुड़कर उपभोक्ता अपना पक्ष रख सकेंगे।
यूपीसीएल के बिजली बढ़ोतरी का टैरिफ नियामक आयोग ने एक अप्रैल को जारी किया था। यूपीसीएल ने नियामक आयोग में महंगी बिजली से बढ़ रहे आर्थिक बोझ का हवाला देते हुए इस टैरिफ को सरचार्ज के साथ रिवाइज करने की मांग की थी। याचिका जन सुनवाई के बाद रद कर दी गई थी। यूपीसीएल ने दोबारा सरचार्ज की याचिका दायर की, जिस पर ऑनलाइन जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की गई। जन सुनवाई के बाद आयोग याचिका की स्वीकार्यता पर फैसला लेगा।
ऐसे बढ़ जाएगा सरचार्ज से बिजली का बिल
अगर किसी उपभोक्ता ने एक महीने में 200 यूनिट बिजली खर्च की। इस हिसाब से प्रति यूनिट 15 पैसे जोड़कर उसका बिल 15 रुपये बढ़ जाएगा। मसलन, अगर 200 यूनिट का बिजली बिल 400 रुपये आता है तो यह 415 रुपये आएगा।
यहां लें ऑनलाइन जनसुनवाई में हिस्सा