देशभर के सिनेमाघरों में 14 को रिलीज होगी ‘केदार’, एक्टर देवा ने सीएम धामी से की मुलाकात

देशभर के सिनेमाघरों में 14 को रिलीज होगी ‘केदार’, एक्टर देवा ने सीएम धामी से की मुलाकात

उत्तराखंड के परिवेश पर बनी फिल्म केदार के मुख्य अभिनेता और छोलिया मैन ऑफ उत्तराखंड के नाम से पहचान बनाने वाले अभिनेता देवा धामी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर फिल्म पर चर्चा की। उनके साथ केदार फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।

फिल्म केदार 14 अक्तूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म स्पोर्ट्स और हेल्थ जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। फिल्म पहले से ही खासी चर्चाओं में है। फिल्म का गीत मैं ठहरा पहाड़ी जो कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा द्वारा लिखा गया आखिरी गीत है। फिल्म उत्तराखंड के अलावा गुड़गांव में भी चर्चाओं में बनी हुई है, क्योंकि फिल्म का कुछ भाग गुड़गांव के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शूट किया गया है। फिल्म की कहानी एक युवा केदार सिंह नेगी के संघर्ष की है। नेगी का किरदार अभिनेता देवा धामी ने निभाया है।

फिल्म का निर्देशन कमल मेहता ने किया। फिल्म के प्रोड्यूसर सुरेश पांडे, जतिंदर भट्टी, गणेश सिंह रौतेला हैं। फिल्म केदार को एक अलग ट्रीटमेंट दिया गया है और उत्तराखंड के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। मुलाकात करने में वालों में फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अलंकृता मानवी, बिजनेस हेड विनय जैन, लाइन प्रोड्यूसर वीरेंद्र राव, यशिका बिष्ट, कैमरामैन साजन भंडारी, पीआरओ दिव्या राय के साथ ही साथ ही फिल्म के आउटडोर मीडिया पार्टनर ब्राइट आउटडोर मीडिया के सीएमडी डॉ. योगेश लखानी आदि मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *