सरस मेले में 20 राज्यों के उत्पादों बिक्री, कंडाली की हर्बल-टी, मंडवे के बिस्किट लुभा रहे

सरस मेले में 20 राज्यों के उत्पादों बिक्री, कंडाली की हर्बल-टी, मंडवे के बिस्किट लुभा रहे

नारी शक्ति को समर्पित सरस मेले में भारत की विविधता में एकता की झलक दिख रही है। उत्तराखंडी उत्पाद कंडाली (बिच्छू घास) की हर्बल-टी, मंडवे के बिस्किट के साथ 20 राज्यों के हस्त शिल्प-कृषि उत्पाद, ऑषधी, पारिधान लोगों को पसंद आ रहे हैं।

रेसकोर्स के बन्नू स्कूल में चल रहा मेला 16 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड के करीब 160 और 20 राज्यों के 60 स्वयं सहायता समूह पहुंचे हैं। उत्तराखंड के स्वयं सहायता समूहों की ओर से पहाड़ी दाल, अचार, जूस, बद्री गाय का घी, मंडवे से बने उत्पाद, अरसे, पिसा हुआ नमक, फल-सब्जी, गोबर की अगरबत्ती आदि बेचे जा रही हैं। ऐसे ही बंगाल की तांत की साड़ी, तिल-नारियल के लड्डू, पंडुचेरी की अगरबत्ती, त्रिपुरा के बांस से बने खिलौने, पेंटिंग, माला पंजाब के ऊनी स्वेटर, मेघालय की मोती और सिल्वर की ज्वेलरी लोगों को भा रही है। यूपी के लखनवी चिकन सूट्स लेने के लिए लोगों में उत्साह है। इसी तरह कश्मीर की पश्मीना शॉल, चादर, सूट, ड्राइ फ्रूट बिहार के शिल्क के कपड़े, राजस्थान के मिट्टी के झारने, बर्तन, सजावट, गमले मेले में बेचे जा रहे हैं। बिहार के चमड़े के पर्स, कालीन, हथगरघा आदि मेले के मुख्य आकर्षण हैं।

बारिश से कारोबार पर असर
बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सरस मेले पर भी असर पड़ा है। लोग कम संख्या में मेले में पहुंच रहे हैं। स्टॉल चलाने वालों की उम्मीद के हिसाब से अभी तक कारोबार नहीं हुआ है। हालांकि अभी मेला छह दिन और चलेगा, संभवत: इस दौरान बारिश नहीं होगी और कारोबार अच्छा होगा।

उत्पादों को मिला बाजार
सरस मेले के जरिए पहाड़ी और अन्य राज्यों के उत्पादों को बाजार भी मिला है। हिमाचल निवासी शनि ने बताया की बीते दो साल कोरोना के कारण मेले नहीं लग पाए थे। मेले में आने वाले लोग उत्पादों के वीडियो बनाते हैं। ऐसे में मेले के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी उनकी ब्रांडिंग हो रही है।

कार्यक्रमों में उत्तराखंडी संस्कृति की धूम
मेले में रोजाना रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के जाने माने लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इससे उत्तराखंडी संस्कृति का भी प्रचार प्रसार हो रहा है। साथ ही कलाकारों में बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है।

सरस मेले में खरीदारी को लेकर उत्साह
देहरादून। रेसकोर्स के बन्नू स्कूल में चल रहे सरस मेले को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है, हालांकि बारिश के कारण उम्मीद के हिसाब से खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को नगर के विभिन्न जगहों से यहां लोग शापिंग करने पहुंचे। लोगों ने ऊनी कपड़े, कृषि उत्पाद, लकड़ी से बने बर्तन, कालीन आदि खरीदी। वहीं, शाम को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की सांस्कृतिक प्रस्तुति को लेकर भी लोगों में उत्साह है।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *