दून में यहां रखा जाएगा बच्चों का ख्याल, महिलाएं बेफिक्र होकर कर सकेंगी नौकरी
दून में सरकारी और गैर सरकारी विभागों व निजी कंपिनयों में कार्य करने वाली महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए वात्सल्य डे केयर सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। करीब एक करोड़ की लागत से तैयार इस भवन में तीन माह से छह साल तक के बच्चों के खानपान, खेलने, आराम करने तक की सुविधा मिलेगी। प्रशिक्षित स्टाफ उनकी देखभाल करेगा।
वात्सल्य डे केयर सेंटर में बच्चों के लिए पालने और बेड भी लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा लर्निंग एक्टिविटी का इंतजाम किया गया है, प्ले एरिया और स्टडी रूम की व्यवस्था है। एक समय में यहां करीब 60 बच्चे रह सकेंगे। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने फरवरी माह में योजना का काम शुरू किया था। जो तय समय पर पूरा हो गया है। जल्द देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से नवनिर्मित भवन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सुपुर्द किया जाएगा।
ड्यूटी के दौरान बच्चों की केयर के बदले महिलाओं को न्यूनतम चार्ज देना होगा। जिसे विभाग जल्द तय करेगा। डीएम एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तीलू रौतेली छात्रावास परिसर में वात्सलय डे केयर सेंटर के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यहां कामकाजी महिलाओं के बच्चों को देखरेख की सुविधा मिलेगी। जल्द भवन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को सौंपा जाएगा।